11. जिस समास में पूर्वपद विशेषण और उत्तर पद विशेष्य हो, वह है
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
उत्तर- (A)
12. अव्ययीभाव समास का पूर्वपद होता हैं?
(A) अव्यय
(B) उपसर्ग
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर- (A)
13. 'सत्याग्रह' शब्द का विग्रह होगा?
(A) सत्य का आग्रह
(B) सत्य के लिए आग्रह
(C) सत्य का ग्रह
(D) सत्य को आग्रह
उत्तर- (B)
14. 'घोड़े पर सवार' का सामासिक पद होगा?
(A) घूड़सवार
(B) घोड़सवार
(C) घुड़सवार
(D) घोड़ेसवार
उत्तर- (C)
15. 'पाप-पुण्य' सामासिक पद का विग्रह होगा?
(A) पाप और पुण्य
(B) पाप का पुण्य
(C) पाप से पुण्य
(D) पाप ही पुण्य
उत्तर- (A)
16. 'अनुरूप' समस्त पद में कौन-सा समास हैं?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
उत्तर- (C)
17. 'देशान्तर' में कौन-सा समास हैं?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
उत्तर- (D)
18. 'चौमासा' में समास हैं?
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर- (C)
19. 'पंचामृत' में कौन-सा समास हैं?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
उत्तर- (D)
20. 'त्रिवेणी' शब्द में कौन-सा समास हैं?
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु
उत्तर- (D)